Breaking News

नगर कोतवाली में प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर न्याय की लगाई गुहार

 

खबर दृष्टिकोण, ओ एन सरोज

 

बाराबंकी। श्रावस्ती नगर निवासी अतुल कुमार पुत्र अरविंद कुमार श्रीवास्तव फरवरी माह में राम सनेही यादव पुत्र मोल्हेराम निवासी ग्राम-पैगम्बरपुर, पोस्ट-सेखईपुर, निंदूरा थाना-घुंघटेर, जनपद-बाराबंकी के घर एक जमीन के सिलसिले में गया था; वहां पहले से बैठे गोविंद कुमार शुक्ला पुत्र गेंदा निवासी महुआखुर्द, सोहंग जिला कुशीनगर का परिचय कराया और कहा कि शुक्ला जी कैबिनेट मंत्री के पीआरओ हैं तथा संघ में भी अच्छी पकड़ है। बातचीत के दौरान रामसनेही यादव ने बताया कि वर्ष 2021 की सफाई कर्मी की बैकलाग नियुक्तियां होनी हैं जिसमें 980 पद हैं, जिसके आवेदन का खर्चा तकरीबन रु० पन्द्रह हजार मात्र प्रति व्यक्ति लगेगा और यह नियुक्तियां गोविंद कुमार शुक्ला जी के माध्यम से होनी है। गोविन्द कुमार शुक्ला ने आवेदन पत्र की कापी सौंपते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास रखो बहुत से लोगों को नौकरी दिलवाई है तुमको और तुम्हारे साथ के लोगों को भी नौकरी दिलवा दूंगा। अतुल कुमार ने विश्वास करते हुए अपने साथ अन्य रिश्तेदारों सहित 14 लोगों (जिनमें 4 बहराइच, 1 गोंडा व 9 बाराबंकी) ने मिलकर राम सनेही यादव के पुत्र अनिल यादव‌ के मोबाइल नंबर 8528992447 पर फरवरी माह में रुपए सात हजार भेजा तथा शेष राशि रामसनेही यादव के कहने के पर गोविंद कुमार शुक्ला के बैंक एच डी एफ सी शाखा सुखिया के खाता संख्या 50100162372887 में रुपए 2,22,000/- भिन्न-भिन्न तिथियों पर भेज दिया।

उक्त प्रकरण के संबंध में कुछ दिनों बाद अतुल कुमार जब रामसनेही यादव के घर पुनः गया जहां पर पहले से ही मौजूद गोविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी चुनाव चल रहे हैं इसलिए अभी नौकरी का फाइनल नहीं हुआ है तुम चाहो तो जब तक नौकरी का फाइनल नहीं हो रहा है भारत सरकार के अक्षय उर्जा कार्यक्रम में लग करके पैसा कमा सकते हो, गोविन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें ऊपर अधिकारियों को कुछ पैसे देने हैं जिससे तुमको अपने जिले की डीलरशिप मिल जाएगी जिसमें सारे उत्पाद ल्युमिनश कम्पनी के होंगे, अतुल कुमार ने रामसनेही यादव की जिम्मेदारी पर विश्वास करते हुए मार्च माह में रुपए चालीस हजार आनलाइन (कुल राशि 2,29,000.00/-) रुपये गोविन्द कुमार शुक्ला को दे दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद अतुल ने अपनी नियुक्ति और अक्षय उर्जा के कार्यक्रम के बारे में पूछा तो गोविन्द कुमार शुक्ला आजकल करके टालता रहा उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया जिसका मोबाइल नंबर 8052635000 व 9935718991है। प्रार्थी जब मई 2024 में रामसनेही यादव के घर गया और अपनी नौकरी तथा अक्षय उर्जा के बारे में पूछा तो रामसनेही यादव व उनके पुत्र (अनिल व छोटू) इतना सुनते ही अमादा फौजदारी होकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मरवा देने की धमकी देते हुए अपने घर से भगा दिया। पास-पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि राम सनेही यादव एक जालसाज व फौरेबी किस्म का व्यक्ति है जो दूसरे को फ्रंट पर लाकर इस प्रकार का फ्राड कई लोगों से कर चुका है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!