खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
पडरौना /कुशीनगर । मामला जनपद के पडरौना – कसया मार्ग पर सोहरौना की है जहां एक सीएससी केंद्र संचालित है यहां सीएससी की संचालन में लापरवाही देखने को मिला है। लोग हमेशा परेशान होते हैं उनका कहना है कि कई-कई दिन लग जा रहे लेकिन आधार अपडेट या संशोधन नहीं हो पा रहा है। लोग दूर दराज से लोग आते जाते हैं और परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि निर्धारित समय के विपरीत काम किया जा रहा है।
लोगों की भीड़ और परेशानियां सुनते ही हमारे संवाददाता जैसे ही मौके पर पहुंचे सीएससी संचालक महिला स्टाफ केंद्र को बंद करके दोपहर में ही अपने घर चली गई और लोग कड़ाके की धूप में लाइन लगाए हुए थे जबकि उन्हें भी निराश होकर उन्हें भी अपने घर का रास्ता देखना पड़ा। लोगों ने बताया कि हम कई दिनों से चक्कर काट रहे लेकिन हमारे आधार कार्ड संशोधन या फिंगर अपडेट नहीं हो पा रहे है। लोगों का कहना है कि यहां बहुत लापरवाही है और यह महिला स्टाफ सुबह 11 से शाम सिर्फ 3 बजे तक ही आधार संबंधित काम करती है और लोगों के प्रति अत्यंत घमंड के साथ बात करती है। मामले की जानकारी देते ही पडरौना एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को सूचना देने व जांच की बात कही। फिलहाल यहां निर्धारित समय के विरुद्ध और लापरवाही से जनता परेशान है।



