शामली, शामली में साइबर अपराध के जानकार शातिर अपराधी ने एक युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर गलत पोस्ट डाल दी। लोगों के फोन आने पर पीडि़ता को पता चला तब पुलिस में शिकायत की गई। शामली कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर निवासी एक युवती ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।युवती ने साइबर सेल से शिकायत कर कहा था कि साइबर अपराध के किसी जानकार ने उसका कहीं से फोटो प्राप्त कर लिया। फोटो की मदद से शातिर ने उसकी पहले फर्जी फेसबुक आइडी बना ली। इतना ही नहीं, फेसबुक पर गलत पोस्ट भी डाल दी। पोस्ट पढऩे के बाद लोगों ने पीडि़ता को फोन करने शुरू कर दिए। आए दिन अज्ञात लोगों के फोन आने लगे, जिससे युवती परेशान हो गई।परेशान होकर युवती ने साइबर सेल टीम को पूरे मामले से अवगत कराया। तब मामले में जांच-पड़ताल शुरू की गई। अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। शामली कोतवाली पुलिस ने पीडि़ता के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
