Breaking News

परिवहन बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज दौरान मौत, रिपोर्ट दर्ज

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत में बीते डेढ़ सप्ताह पूर्व एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात रोडवेज बस चालक ने युवक को टक्कर मार फरार हो गया। वही बस की टक्कर से चोटिल युवक की इलाज दौरान मौत अस्पताल में मौत हो गई।, परिजनों ने मृतक के क्रियाकर्म के पश्चात आलमबाग थाने पहुँच अज्ञात परिवहन बस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |

 

आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि मूल रूप से ग्राम व पोस्ट भगवानपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर निवासी नीरज पुत्र विजयचन्द्र के अनुसार बीते 11 जुलाई को उसका 32 वर्षिय भाई दीपक मुम्बई से लखनऊ आया था और शाम सात बजे गोरखपुर जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से आलमबान बसअड्‌डे बस पकड़ने आ रहा था । उस दौरान मवईया मेट्रो स्टेशन के पास चर्च गेट के सामने अज्ञात रोडवेज बस चालक ने अनियंत्रित होकर उसके भाई को टक्कर मार दिया था जिससे उसका भाई चोटिल हो गया था । जिसे उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया‌ था। वह अपने मृतक भाई का अंतिम संस्कार करने के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से अज्ञात बस चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रोडवेज बस चालक की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!