खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित बाराविरवा सब्जी मंडी से बीते पांच दिन पूर्व चोरी गई स्कूटी संग गुरूवार को थाना क्षेत्र स्थित लोकबन्धु चौराहे से स्काईहिल्टन की तरफ आने वाली रोड से एक शातिर चोर को चोरी की स्कूटी संग गिरफ्तार किया है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिर ने अपना परिचय सुमित रावत पुत्र स्व० राममोहन रावत सम्भरखेडा निकट सब्जी मंडी थाना कृष्णानगर निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर ने थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा में लगने वाली सब्जी मण्डी से बीते 30 अगस्त की शाम स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गया था। पीड़ित शिवम शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा स्नेहनगर आलमबाग निवासी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी । गिरफ्त में आए शातिर को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
