व्यपारियो में त्राहिमाम कैसे करे कारोबार |
डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं बनी बात |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | राजधानी लखनऊ के सबसे बड़ी फूलमंडी बाजार पर गुरुवार दोपहर प्रशासन ने बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया | हुसैनाबाद ट्रस्ट को वर्ष 2001 से सौ वर्षो के लिए यह जमीन लीज पर दिया गया था लेकिन प्रशासन ने 2024 में यह लीज कैंसिल कर दिया और चौक क्षेत्र के कंचन मार्केट के सामने लगने वाली फूलमंडी व्यापारियों को दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिया था जिसपर व्यापारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर दुकानों को बचाने के लिए अपील की थी डिप्टी सीएम ने दूकान न खाली कराये जाने का आश्वासन दिया था | गुरुवार सुबह से ही व्यापारी अपने कारोबार में लीन थे इस बीच दोपहर समय प्रशासन की टीम बुलडोजर और भारी पुलिस बल समेत बाजार में पहुंची यह देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया और भगदड़ मचने लगी प्रशासन के आगे किसी की नहीं चली और कुछ ही घंटो में पूरा बाजार मलवे में बदल गया | इस फूलमंडी बाजार में करीब 120 से ज्यादा दुकाने थी | किसानो का आरोप रहा कि उनके इस बाजार को विभूति खंड किसान बाजार में शिफ्ट किया गया है जहाँ केवल सात दुकाने आवंटित है अब ऐसे में सैकड़ो व्यापारी और किसान कहाँ जाए | अयोध्या धाम राम मंदिर स्थापना में इसी बाजार से फूल गए थे जिससे राम मंदिर का साज सज्जा किया गया था | करीब चार दसक से स्थापित यह फूलमंडी लखनऊ की सबसे बड़ी फूलमंडी बाजार थी जहाँ से प्रमुख मंदिरो और वीवीआईपीयो के लिए फूलो का हार और फूल जाया करता था |