Breaking News

बलिया में एयरफोर्स कारपोरल संग ब्लैकमेलिंग के आरोप में आरोपित युवती पहुंची जेल

बलिया, । एयरफोर्स कारपोरल के चर्चित हनी ट्रैप मामले में मुख्य आरोपी को उभांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की जांच अभी जारी है। पुलिस मामले को हनी ट्रैप के बजाए सामान्य ब्लैकमेलिंग का मामला मान रही है। उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अन्य आरोपियों के मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित से करीब साढ़े 12 लाख रुपया की रकम वसूली की गई थी। जिसकी पुष्टि विभिन्न बैंक खातों से हो चुकी है। पूरे प्रकरण में लगभग बीस लोग नामजद हैं और सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य अधिकांश आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। जो किसी न किसी कार्य के बहाने गांव से बाहर बताए जा रहे हैं। मोलनापुर गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर एयरफोर्स चार विंग पश्चिम बंगाल कलाईकुंडा में कारपोरल पद पर कार्यरत है। जिन्होंने कई डाक्टरों समेत अपने गांव के करीब 20 नामजद लोगों पर गिरोह बनाकर हनी ट्रैप करने और करीब 12.5 लाख रुपया की धनउगाही करने का आरोप लगाया है। मामले में उभांव थाना में करीब 40 दिन पूर्व मुकदमा दर्ज किया गया था।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!