(बिल्डर के गुर्गो से जान बचाने को कार सवार युवक ने तोड़ा टोल प्लाजा का बैरियर,थाने में घुसकर बचाई जान, पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही की बजाय पुलिस ने टकराया)
(एसीपी मोहनलालगंज से पीड़ित ने शिकायत कर आरोपी गुर्गो पर कार्यवाही की मांग)
मोहनलालगंज।रायबरेली-लखनऊ के दो थाना क्षेत्रो में रविवार की देर रात हाइवे पर लग्जरी कार सवार बिल्डर के गुर्गो ने जमकर ताडंव मंचाया,शादी समारोह में विवाद के बाद कार सवार युवक का पीछा कर रहे गुर्गो ने दखिना टोल प्लाजा के पास जबरन कार रोकने की कोशिश की,मौके से टोल जान बचाने को टोल गेट तोड़कर भागे युवक की कार में गुर्गो ने टक्कर मारने के साथ फायर झोककर जान से मारने की कोशिश की।किसी तरह कार समेत भागकर निगोहां थाने में घुसकर पीड़ित युवक ने अपनी जान बचाने के साथ पुलिस को आपबीती बताते हुये लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित का आरोप है लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपी गुर्गो पर कार्यवाही के बजाय मामले में जांच की बात कहकर उसे चलता कर दिया।जिसके बाद पीड़ित ने सहायक पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगायी।
पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग निवासी राहुल सिहं ने बताया कि रविवार रात वो रायबरेली जनपद के लालगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गया था,जहां शुभम सिहं,सूरज सिहं,कुंदन सिहं अपनी कार से वहा पहुंचे थे,जो पदमजा ग्रुप के बिल्डर राजीव सिहं के लिये काम करते है,उसे देखते ही तीनो आग बबूला हो गये ओर गाली-गालौज करने लगे,जिसके बाद किसी तरह मौके पर मौजूद लोगो ने समझा-बुझाकर उस समय मामला शांत करा दिया,जिसके बाद उक्त सभी वहा से चले गये,जिसके बाद तीनो ने अपने आधा दर्जन से अधिक लोगो के साथ तीन चार गाड़ियो के साथ उसे निगोहां टोल प्लाजा के पास जबरन रोकने की कोशिश की,मौके की स्थित भाप कर तेज स्पीड में कार भगायी तो आरोपी उसका अपनी अपनी गाड़ियो से पीछा करने लगे,इस दौरान जैसे ही वो टोल गेट तोड़कर आगे निकला,उसकी कार में गुर्गो ने टक्कर मारने के बाद लवल गांव के पास फायर झोककर जान से मारने का प्रयास किया,किसी तरह कार समेत निगोहां थाने में घुसकर उसने अपनी जान बचाने के साथ पुलिस से आपबीती बताते हुये परिजनो के आने पर लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।हालाकि पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।जिसके बाद सोमवार को पीड़ित ने मोहनलालगंज एसीपी से लिखित शिकायत पर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित राहुल ने बताया उसने कई सालो तक बिल्डर राजीव सिहं के यहा मैनेजिगं डायरेक्टर के पद पर काम किया,लेकिन लुभावने आफर देकर गुमराह किया गया उसे,जिसके बाद उसने बिल्डर के यहा काम छोड़कर अपना खुद का काम चालू किया तो उसे ये नागवार गुजरा ओर तब से उससे बिल्डर व उसके गुर्गे दुश्मनी मनाने लगे थे।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित राहुल ने तहरीर दी है पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्यवाही की जायेगी।