Breaking News

भक्त के भेष में आकर उड़ाया बजरंग बली का चांदी का मुकुट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

 

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल श्रीवास्तव

 

बाराबंकी। कलयुग में भगवान चोरों से महफूज नहीं रह गए हैं। ऐसा ही देखने को मिला जिले के सुबेहा क्षेत्र में, जहां दिनदहाड़े भक्त के भेष में हनुमान मंदिर में घुसा शातिर चोर हनुमान जी के चांदी मुकुट पर हाथ साफ कर चलता बना। शातिर चोर की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी। चोरी का यह मामला जनपद के सुबेहा थाना अंतर्गत सुबेहा कस्बे के जवाहरनगर वार्ड का है। जहां के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बुधवार की सुबह करीब 09 बजे भक्त के भेष में घुसे शातिर चोर ने हनुमान की मूर्ति पर लगे चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। कुछ समय बाद मंदिर के अंदर गए पुजारी की नज़र जब हनुमान जी की मूर्ति पर पड़ी तो चांदी का मुकुट गायब देख उनके होश उड़ गए। मंदिर से मुकुट चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मंदिर पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। घटना के बाद मंदिर कमेटी के लोगों ने जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो उसमें पास के ही गांव का एक युवक सफेद गमछे में मुकुट छिपाकर ले जाता नज़र आया। चोर की शिनाख्त होने के बाद मंदिर कमेटी के लोगों ने थाना सुबेहा पहुँच कर पुलिस को चोरी की घटना की लिखित तहरीर सौपी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन महीना पहले भी चोरों द्वारा मंदिर को निशाना बनाया गया था।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!