खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बिजनौर पावर हाउस से जुड़े ठकुराइनखेड़ा गांव में बुधवार सुबह अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से करीब आधा दर्जन घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। आनन फानन घटना की सूचना पावर हाउस पर दी गई। जिसके बाद विद्युत सप्लाई ठप कर विद्युत कर्मियों ने खराबी दूर की। बिजनौर के ठकुराइन खेड़ा गांव वासियों की माने तो गांव में रखा 100 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर मंगलवार रात अचानक फुंक गया। ग्रामीणों ने शिकायत की, तो रात में ही ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। लेकिन बुधवार सुबह करीब 9 बजे ट्रांसफार्मर फिर जवाब दे गया। विद्युत ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव के घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गई। इससे गांव के अनुराग यादव, दिलीप यादव और संदीप यादव सहित करीब 6 लोगों के घरों में विद्युत उपकरण फुंकने के साथ ही दगने लगे। आलम यह कि किसी के घर में समरसेबल के स्टाटर का कंडेन्सर तो किसी के घर का मीटर और पंखे व कूलर फुंकने के साथ ही दगने लगे। इस पर लोग दहशत में आ गए और घरों से निकल कर बाहर भाग खड़े हुए। आनन फानन इसकी सूचना बिजनौर पावर हाउस को दी गई। इसके बाद गांव की विद्युत सप्लाई ठप कर गाँव पहुंचे विद्युत कर्मियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर दोबारा बदलकर शाम करीब 6 बजे सप्लाई चालू की। इसकी वजह से बुधवार सुबह 9 बजे से शाम करीब 6 बजे तक पूरे गांव की विद्युत सप्लाई ठप रही। फिलहाल इस घटना से लोगों के घरों में भारी नुकसान हो गया है।