खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग ।आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को उसके दो साथी बरगला कर साथ ले गए, और धोखे से पानी में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया,युवक के नशे में होने पर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले गए जहां पहले से मौजूद लोगों के साथ मिलकर उसे धारदार हथियार और लाठी डंडों से मारकर मरणासन्न कर भाग निकले,ढूंढते हुए पहुंचे बड़े भाई ने घायल को तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
दीपक कुमार भारती, औरंगाबाद जागीर ,आशियाना लखनऊ में रहते हैं। उन्होनें बताया कि उनका छोटा भाई आकाश नगर निगम जोन-8 में साफ-सफाई का काम करता है।वह मंगलवार को सुबह घर से काम करने के लिए निकला था। शाम तक घर नहीं आया तो मोबाईल से फोन किया , भाई का फोन नहीं उठा ।रात तक उसको ढूंढना शुरू किया, उसके साथ के लोगो से पूछा तो पता चला कि वह काम पर आया था।पता करते करते आगे जाने पर लोगों ने बताया कि आप के भाई से शिवा,और रामू उसके साथ गाली-गलौच कर रहे थे।रेलवे क्रासिंग पुल के नीचे मरणासन्न अवस्था में मिला | दीपक कुमार का कहना था कि वह अपने साथियों के साथ रेलवे क्रासिंग पुल के नीचे गए तो देखा कि उसका भाई मरणासन्न अवस्था में पड़ा था।उसके सिर,चेहरे,कान पर चोट के निशान थे।पीड़ित आकाश ने होश आने पर आप बीती बताई, कि रामू और शिवा आए दिन मारपीट करते हैं ।और मंगलवार को अपने साथियों के साथ मिलकर पहले नशीला पदार्थ पिलाया फिर मारपीट की,और मरा समझ कर भाग गए।दीपक कुमार का कहना है कि जब वह तहरीर लेकर आशियाना कोतवाली पहुंचा तो उसे चौकी भेज दिया गया।