अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कालपी जालौन
विधानसभा चुनाव की घोषणा नजदीक आते ही कालपी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में तेजी आ गई है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा पुल का उदघाटन किया गया वहीं। अधिवक्ता भवन का शिलान्यास किया गया।
कालपी- मंगरौल मार्ग में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के द्वारा 7 करोड़ रुपए की लागत से जोंधर पुल का निर्माण किया गया था। गुरुवार की सुबह जनपद स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधायक नरेंद्र सिंह जादौन तथा डीएम प्रियंका निरंजन के द्वारा पुल का लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुल का निर्माण होने से इलाके की जनता को आवागमन के लिए सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
इसी तरह तहसील कालपी के परिसर में क्षेत्रीय विधायक विकास निधि से 7 लाख 3 हजार रुपए की लागत से अधिवक्ता हाल तथा बरामदे का निर्माण करने के लिए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन तथा वकीलों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए शासन के द्वारा तमाम प्रकार की योजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता हाल का निर्माण होने से वकीलों तथा वादकारियों को लाभ हो सकेगा। इस मौके पर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, जयवीर सिंह यादव, अंशुल कुलश्रेष्ठ, सलीम अंसारी, रामकुमार तिवारी, बाबूराम श्रीवास, राकेश द्विवेदी, दिनेश श्रीवास्तव,अमर सिंह निषाद समेत भारी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।