खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोशाईगंज लखनऊसुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सीताराम पुरवा गांव में घर पर ई रिक्शा में युवक का शव पड़ा मिला। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अमित सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी सीताराम पुरवा की लाश उसी के घर पर ई रिक्शा में पड़ी मिली। युवक घर में अकेला रहता था माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। मृतक के तीन बेटियाँ व एक बेटा है जो कि अपनी माँ के साथ रहते हैं। युवक नशे का आदी था वह अक्सर शराब पीकर घर में मारपीट करता रहता था जिसके चलते पत्नी वंदना सिंह कुछ महीने से अपने मायके में ही रह रही थी। युवक की शादी लगभग 20 वर्ष पहले आलमबाग की रहने वाली वंदना सिंह से हुई थी। युवक ई रिक्शा चलाता था। थाना सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया मृतक का पत्नी से विवाद है पत्नी मायके में रहती है घर में कोई है नहीं अकेला रहता है 20 जुलाई को उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट गोसाईगंज क्षेत्र में हो गया था युवक के साथ वाले उसकी पत्नी को फोन किया कि पैसे दे दो डॉक्टर को दिखाना है, तो उसने कहा कि हम पैसे नहीं देंगे हर बार ड्रामा करके हमसे पैसे ले लेते हैं और शराब पी लेते हैं। अमित ने शराब ज्यादा पी रखी थी इसलिए गाड़ी डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई फिर वहां से उसके साथ वाले ने घर पहुंचा दिया युवक ने कहा कि हम ठीक हो जाएंगे कोई दिक्कत नहीं, उसी रिक्शे से रास्ते में उसे कई उल्टी आयीं। फिर उसको घर छोड़कर चले गए। और रिक्शा में अमित लेट गया उसके बाद उसी में उसका शव पड़ा मिला। पुष्टि भी हो गई है, जो बातें हुई। पत्नि भी आई थी। और शाम को जब दुर्गन्ध आने लगी तो मोहल्ला वालों ने मृतक की पत्नि को फोन किया