लहरपुर (सीतापुर)-नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में सभासद के सहयोग से कोरोना टीकाकरण का एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आज नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में सभासद सुहेल खान के सहयोग से कोरोना महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य एक विशेष कोरोना टीका करण शिविर का आयोजन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सरोजिनी मिश्रा एएनएम, अंसार अहमद वॉलिंटियर के द्वारा वार्ड के 85 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया सभासद सोहेल खान के द्वारा वार्ड वासियों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया वही सभी लोगों से कोरोनावायरस लगवाने की भी अपील की गई इस मौके पर इशामुल, गुलाब शकील अफसर सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।
