खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर।नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी धाम में आषढ़ मास की पूर्णिमा के अवसर पर महाआरती रविवार को आयोजित हुई। सामूहिक महाआरती में सैकड़ोें श्रद्धालुभक्तों ने हिस्सा लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वाद्य यंत्रों की थाप पर होने वाली सामूहिक महाआरती व भक्तिमय जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।
मां संकटा देवी धाम में प्रत्येक माह की पूर्णिमा को होने वाली महाआरती रविवार की सायं साढ़े सात बजे से प्रारम्भ हुई। सामूहिक आरती में भाग लेने के लिए मां के भक्त सात बजे से ही जुटने शुरू हो गए। आरती के आरम्भ होने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त एकत्रित हो गए। भगवान गणेश की वंदना से शुरू हुई सामूहिक आरती में मां संकटा की आरती, भगवान शिव की आरती व जगतजननी आदिशक्ति मां दुर्गे की आराधना सहित अन्य आरतियां वाद्य यंत्रों के माध्यम से संगीतमय प्रस्तुति के साथ पं. पुरुषोत्तम मिश्र द्वारा सम्पन्न कराई गई। आरती को आरके वाजपेयी, गौरव मिश्र, ऋषभ अवस्थी, विराट राजपूत, विकास निगम आदि ने प्रमुख रूप से स्वर दिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण नरेंद्र पांडेय व अरविंद त्रिपाठी मुन्ना द्वारा कराया गया। इस मौके पर डा. मणि मिश्रा, शिवदास पुरवार, त्रिलाोकीनाथ मौर्य, आरजे वर्मा, राजकुमार वर्मा, शिवम विक्रांत, राजकुमार पांडेय, रमा कश्यप, कमलेश वर्मा, दक्ष पांडेय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व सैकड़ों पुरुष मौजूद रहे।