सई नदी में स्नान करते लखनऊ के एक युवक की डूब कर मौत
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सावन मास के पहले सोमवार को लाखों श्रद्धालु पौराणिक भवरेश्वर धाम पहुचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। लाखो शिव भक्तों की भीड़ रविवार देर रात से ही मंदिर के आसपास जमा हो गई व मध्य रात्रि को मंदिर के कपाट खुलने के बाद हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक शुरू हुआ जो कि सोमवार देर रात तक चलता रहा।सई नदी के तट पर भगवान भोलेनाथ की स्वंभू लिंग जिसे भवरेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है यहाँ हर वर्ष सावन माह में पड़ने वाले सोमवार को दूर दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलाभिषेक करने आते हैं। इसके अलावा महा शिवरात्रि पर्व पर भी यहाँ लाखो की तादाद में शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुँचते है। इस अवसर पर प्रत्येक सोमवार को विशाल मेला भी लगता है। जलाभिषेक से लेकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था तीन जनपदों की पुलिस के जिम्मे रहती है क्रमशः निगोहां बछरावां व मौरावां थानों की पुलिस इस पूरे मेले व जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तटस्थ रहती हैं।फिर भी सुरक्षा व्यवस्था में कही न कही चूक हों जाती है। जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ता है।
दोस्तो के साथ सई नदी में नहाते समय गायब युवक का शव अभी तक नही मिल सका।जिसको ढूढने में पुलिस व गोताखोरों के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी रही है वही एनडीआरफ की टीम व गोताखोरों की टीमें नदी में गायब हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है।थाना प्रभारी बछरावां ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि सई नदी नहाते समय लापता युवक अमित कुमार गौतम निवासी छोटा बरहा आलमबाग लखनऊ का है अपने 5 दोस्तों के संग भवरेश्वर धाम जलाभिषेक करने पहुचा था भवरेश्वर स्थित सई नदी में दोस्तो के संग स्नान करने लगा नहाते हुए बीच धार जाने से ये हादसा हुआ।युवक को खोजने में एनडीआरफ व गोताखोरों की टीमें देर रात तक खोजने में जुटी है ।फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका।ज्ञात हो कि यहाँ श्रद्धालु सई नदी में स्नान करने के बाद यही से लोटे में जल भरकर भरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करते हैं।यहाँ पुलिस को सचेत रहने की जरूरत होती है लेकिन पुलिस अक्सर नदारद रहती है।