ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। रविवार को कानपुर रोड स्थित होटल पिकैडली मे अजंता आईवीएफ सेंटर और अल्बर्ट डेविड लिमिटेड द्वारा PID और बांझपन के उपचार के बारे में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन अल्बर्ट डेविड लिमिटेड कंपनी ने किया।अजंता हॉस्पिटल की डायरेक्टर गीता खन्ना ओर मार्केटिंग हेड अल्बर्ट डेविड के अनीरबन घोस ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम अजंता आईवीएफ सेंटर और अल्बर्ट डेविड लिमिटेड द्वारा PID और बांझपन के उपचार के बारे में जागरूकता के लिए आयोजित किया गया प्रोफेसर डॉ. गीता खन्ना और डॉ. सौम्या गुप्ता ने इस पर बात की। मुंबई से अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग हेड अनिरबन घोष इस कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। स्थानीय इकाई से और अनुराग श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोफेसर गीता खन्ना ने PID और बांझपन में मानव प्लेसेंटा अर्क के उपयोग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों का धन्यवाद। डॉ. गीता ने सभी को PID में प्लेसेंटरेक्स का पेटेंट किफायती ब्रांड बताया ताकि रोगी एक नवजात शिशु के लिए गर्भधारण कर सके।
डॉ. सौम्या गुप्ता ने जटिल एडनेक्सल मास ऑन्कोलॉजिस्ट के दृष्टिकोण को बताया कि महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर से कैसे बचें । उन्होंने उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज रोग की प्रारंभिक अवस्था में शुरू कर देने से रोग मुक्त हुआ जा सकता है। डॉक्टर गुप्ता ने सर्वाइकल कैंसर का इलाज संभव है इसे एक वैक्सीन की मदद से ठीक किया जा सकता है। मौके पर डॉक्टर वीना गुलाटी डॉक्टर मधुमिता नंदी डॉक्टर मिथिलेश देव डॉक्टर शालिनी सिंह डॉक्टर शोभा सिंह डॉक्टर आरपी सिंह डॉक्टर रितु गर्ग डॉक्टर गीता नारायण मालती पांडे रेनू यादव लगभग पचास डॉक्टर उपस्थित रहे।