खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | गोमती नगर थाना क्षेत्र के विनीत खंड में रहने वाली एक युवती के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने 42 हजार रुपए निकाल लिए | जब युवती ने पिन जेनरेट किया तो पैसे निकलने की जानकारी हुई | पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा गोमती नगर थाने पर शिकायत की है |
गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि विनीत खंड में रहने वाली आरती यादव पुत्री रामजगत के मुताबिक उसका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है जिसका क्रेडिट कार्ड उन्होंने ले रखा है | पीड़िता के मुताबिक उसने कार्ड का पिन भी जनरेट नहीं किया था और कार्ड से 42193 रुपये निकल गए | पैसा निकलने की जानकारी होने पर उसने अपनी बैंक शाखा और कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर रूपये निकलने की जानकारी दी लेकिन बैंक द्वारा उसको कोई मदद नहीं मिला | पीड़िता खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा गोमतीनगर थाने पर शिकायत की है | खाताधारक की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |