खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाली एक महिला ग्रीन गैस उपभोक्ता को जालसाजों ने फोन कॉल कर बिल अपडेट कराने के नाम पर एप्प डाऊनलोड करा मोबाईल फोन हैक कर लिए और आधे घंटे में डेढ़ लाख रूपये ट्रांसफर भी कर लिए और गालियां देते हुए धमकी भी दी | जिसकी शिकायत महिला ने साइबर सेल में दर्ज कराते हुए कृष्णा नगर थाने पर की है|
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि मानस नगर अलीनगर सुनहरा निवासी नीतू पत्नी महेंद्र सिंह के मुताबिक तीन दिन पूर्व बीते 14 जुलाई की शाम उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से कॉल आया | कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने अपना नाम राहुल कुमार बताते हुए ग्रीन गैस से बताया और ग्रीन गैस का बिल अपडेट करने के लिए एक एप्प डाऊनलोड करने को कहा जिसकी बातो में वह आ गई और एप्प डाऊनलोड किया जिसके पश्चात पांच डिजिट का कोई भी नंबर मोबाईल पर डालने को कहा और उनके फोन को हैक कर लिया करीब आधे घंटे के भीतर जालसाज ने उनके खाते से एक लाख 48 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए और उन्हें भद्दी गालियां देते हुए धमकी भी दी | इस जालसाजी की शिकार महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने धमकी गाली गलौज समेत आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |