महापौर,नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने गांव पहुंचकर लोगों का जाना हाल।
बांटी दवाइयां,साफ सफाई व्यवस्था ठीक करने का आदेश।
महापौर सुषमा खर्कवाल के जाने के बाद नगर निगम जोन 8 के सफाई कर्मचारी रफू चक्कर हो गए
नालियों के ढक्कन खोलकर हुए गायक खुले ढक्कन दे रहे हैं मौत को दावत
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम और गजवरियन खेड़ा गांव में डायरिया फैलने,और एक युवक की मौत की खबरें छपने के बाद बुधवार सुबह से ही मुख्य चिकत्सा अधिकारी और उनकी टीम ने गांव पहुंचकर कर हालात का जायजा लिया।खबर छपने से नगर निगम, और चिकित्सा महकमे की नींद टूटी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल के निर्देशन में उल्टी दस्त,बुखार की दवाएं, ओ आर एस के पैकेट बांटे गए सीएचसी अधीक्षक सरोजनी नगर सी के अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को 72लोगों को जांच के बाद दवाएं बांटी गई हैं। जिसमें आकाश,आयुष,और कृष्णा में डायरिया के लक्षण हैं,बाकी लोगों को साधारण बुखार की दवाएं बांटी गई हैं दो बच्चों को सीएचसी मोहनलाल गंज,और दो लोगों को सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।
विधायक सरोजनी नगर के प्रतिनिधि डा अखिलेश सिंह,और के एन सिंह ने अस्पताल में भर्ती लोगों का हालचाल जाना डा सी के यादव ने बताया कि नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम गांव में रहेगी 108 सेवा की एंबुलेंस 24 घंटे गांव में मौजूद रहेगी तीन दिन तक गांव में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा तीन दर्जन से अधिक लोग अभी भी उल्टी दस्त और बुखार से ग्रसित हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरटिया की टीम मंगलवार से ही गांव में दवाएं बांट रही है बीते शनिवार को 17 साल के युवक रामलाल की मौत की जानकारी होने पर महापौर सुषमा खर्कवाल, और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया लोगों ने किया प्रदर्शन स्थानीय निवासी श्याम सुंदर, असफाक का कहना था कि नगर निगम में शामिल होने के बावजूद यहां साफ सफाई व्यवस्था ध्वस्त है,कोई कर्मचारी नहीं आता,लूट मचा रखी है,अविकसित इलाके हैं,आज पार्षद प्रतिनिधि मनोज रावत दिखाई दे रहे हैं।,सफाई व्यवस्था के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है दो दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं कल्ली पश्चिम के रहने वाले बृज किशोर ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं कई लोग घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं इनको बुधवार को भेजा गया अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल डा सीके यादव ने बताया कि पानी का सैंपल लिया गया है, वहीं स्टूल टेस्ट किया गया है इन्होंने किया गांव का दौरा महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ,सीएमओ मनोज अग्रवाल,अधीक्षक सरोजनी नगर,अधीक्षक मोहनलाल गंज गांव के शंभू,गोविंद,सुनीता,रोशनी,अजय मेश्वर ने बताया कि अधिकारियों के जाने के बाद सफाईकर्मी वापस चले गए गोविंद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उसमें मेयर ओर नगर आयुक्त से मोहल्ले में चलकर पानी भरने की समस्या दिखाना चाहा लेकिन उसकी बात अनसुना कर आगे बढ़ गए कुछ देर बाद अधिकारियों के जाने के बाद नगर निगम का एक कर्मचारी आकर जल्द ही समस्या का हल कहने की बात कहकर वापस चला गया