Breaking News

ट्रेडिंग में निवेश के नाम मोटा मुनाफा का लालच दे करोडो रूपये की ठगी करने वाले दंपत्ति व भाई समेत एक अन्य गिरफ्तार

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ | सरोजनीनगर नगर थानार्न्तगत कम्पनी बनाकर लोगो को मोटा मुनाफा कमाने का झॉसा देकर ठगी करने वाले शातिर पति पत्नी, भाई व 1 अन्य युवक को एसटीएफ व सरोजनीनगर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये आरोपियों ने उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के लोगो को मोटा मुनाफा देने का लालच देकर लगभग 150 करोड रूपये से ज्यादा की ठगी की है।

 

मूल रूप से लखनऊ के आजादनगर चिल्लावॉ निवासी नासिर अली तथा उसकी पत्नी सलमा व भाई शाकिर अली तथा अन्य लोगो की मदद से वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगो को शेयर बाजार में उनके निवेश को लगाकर मोटा कमीशन देने के नाम पर पैसा जमा कराकर हड़पने का काम करते थे। इन लोगो द्वारा फैन्स कैपिटल सर्विसेस, अम्बिया इंश्योरेंस मार्केटिंग प्राइवेट लि0, अम्बिया इन्फ्राटेक प्राइवेट लि0, फैन्स वेल्थ मैनेजमेन्ट एण्ड आईएमएफ प्रा0लि0 अम्बिया टेक्नोलॉजी लि0 बनाकर अपनी पत्नी भाई व अन्य लोगो के साथ मिलकर उसमें लोगो का पैसा इन्वेस्ट कराता था। नासिर ने गूगल प्ले स्टोर पर एक एप फैन कैपिटल सर्विसेज के नाम पर बनवाया था जिसका एडमिन नासिर स्वयं था। इस एप के माध्यम से निवेशको की डिटेल लेकर उनका खाता खोला जाता था जिस पर निवेशको की निवेशित रकम का ब्योरा अपने अनुसार दिखाया जाताा था खोले गये फर्जी डीमैट खातो को उसी एप के माध्यम से निवेशित धनाराशि का लाभ दिखाने के लिए किया जाता था परन्तु बैकएण्ड पर कोई इस तरह की बैंकिंग सिस्टम को न संचालित करते हुए केवल निवेशको को पैसे से ही उन्हंे भुगतान करते हुए बनावटी बैलेंस दिखाने व कुछ समय बाद लाभ को खाते में न दिखाते हएु उसे प्रिंसीपल अकाउंट में एड करना बताया जाता बाद में एप का एडमिन राईट होने पर उसे नियंत्रित करते हुए जिन खातो की देनदारी अधिक हो जाती थी उसे डीएक्टिवेट करके निवेशको को झूठी देता था। वही जब निवेशक नासिर से अपने द्वारा दिये गये रूपयों की मॉग की जाती तो झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर डराता था।

 

एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि उपरोक्त चारो अपराधी बहुत ही शातिर किस्म के है लोगो को उनके द्वारा किये गये निवेश के बदले मोटा पैसा देने के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराते थे जबकि मूल रूप से यह लोग कोई पैसा शेयर मार्केट में नही लगाते थे केवल निवेशको से पैसा लेकर दूसरे निवेशक को देते थे और दूसरे निवेशक से पैसा लेकर तीसरे को देते थे इसी तरह करके यह लोग कम्पनी चला रहे थे। अब तक इसके द्वारा ठगी का शिकार हुए लगभग 100 से अधिक लोगो की जानकारी हुई है ऐसा अनुमान है कि इन लोगो ने लगभग 2 से 3 हजार लोगो को ठगा है इनके द्वारा गबन की गयी धनराशि 300 करोड रूपये तक हो सकती है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!