खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के ईको गार्डन स्थित पिंक बुथ के निकट एक 15 वर्षिय किशोर को मंगलवार सुबह अचेत अवस्था में देख हडकंप मच गया।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को जानकारी दे दी| सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन के अनुसार मूल रूप से हरचंपुर रायबरेली रहने वाला 15 वर्षिय किशोर करन रावत पुत्र स्वर्गीय चंद्रेश रावत आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित कैलाशपुरी में अपने मां गेंदावती एव भाइयों अर्जुन, अरूण, शिवा ,के साथ रहता था। जबकि उसकी एकलौती बहन शिवानी विवाहित हैं और माँ लोगों के घरों में चौका बर्तन साफ सफाई का काम करती है। मृतक के बड़े भाई शिवा ने बताया कि सोमवार शाम उसका भाई करन अपनी माँ गेंदावती संग इको गार्डन नारियल पानी लेने गया था और वहाँ नारियल पानी पीकर थोड़ी देर में घर आने की बात कह अपनी मां को घर भेज दिया था। किंतु वह रात में घर नहीं पहुंचा। जिसके मृत की जानकारी परिजनों को आज पुलिस से हुई।पुलिस के अनुसार मृतक करन को मिर्गी का दौरा भी आता था, जिसका इलाज रायबरेली में चल रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पिंक बूथ के पीछे करंट लगने अथवा मिर्गी आने की वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।