Breaking News

लाखाें की ज्वेलरी व नकदी उड़ाने वाला सरगना गिरफ्तार

अलीगढ़, । प्रयागराज एक्सप्रेस से करीब तीन माह पूर्व ज्वेलरी व नकदी से भरे बैग को चोरी करने वाले सासी गिरोह के सरगना को जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित से करीब सात लाख कीमत की ज्वेलरी व 25 हजार की नकदी बरामद हुई है।सीओ आगरा/इटावा हरिशचंद्र ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नोयडा के विवेक विहार के सेक्टर 82 निवासी अंकिता मिश्रा पत्नी अविनाश मिश्रा 12 अप्रैल को प्रयागराज एक्सप्रेस से गाजियाबाद तक सफर कर रहीं थीं। इसी बीच अंकिता मिश्रा का जेवरात से भरा पिट्ठू बैग चोरी हो गया था। इस मामले में अंकिता ने गाजियाबाद पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। फिर अलीगढ़ जीआरपी को चोरी की घटना की जानकारी दी थी। सीओ जीआरपी ने बताया कि चोरों की तलाश में सर्विलांस की टीम सक्रिय हो गई। जीआरपी व आरपीएफ टीम ने शुक्रवार सुबह मीनाक्षी पुल के पास से जिला रोहतक (हरियाण)के थाना महम के बलहम्वा गांव निवासी मनोज उर्फ मोनू उर्फ राजा पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी जिला जींद के थाना सहरजींद के बुड्ढा कालोनी निवासी नरेश उर्फ बुड्ढा, थाना व कस्बा वुआनी खेडा (भिवानी) के कानी उर्फ प्रदीप पुत्र धनपत, जिला रोहतक के थाना महम के वार्ड संख्या पांच निवासी नीना उर्फ राहुल पुत्र रनवीर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।आरोपित के पास से अंकिता मिश्रा के बैग से गायब सोने की चेन, तीन लेडिज अंगूठी, लोकेट, डायमंड मंगलसूत्र, टाप्स, पैंडल, एक जेंट्स अंगूठी के अलावा 24,585 रुपये नकद बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि आराेपित के खिलाफ आगरा कैंट, मध्य प्रदेश के कटनी आदि थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित सासी गैंग का सरगना है। यह गैंग सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों के बैग, अटैची, ज्वेलरी, नकदी व कीमती सामान चोरी करने का काम करते हैं। ट्रेन के आउटर पर धीमे होने पर उतर कर रोडवेज बस या प्राइवेट वाहनों से अपने घर पहुंच जाते हैं। सीओ ने बताया कि चोरी की इस वारदात का राजफाश करने वाली टीम को एसपी रेलवे के स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!