खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाले अराजकतत्व युवको द्वारा दो बहनो को आते जाते अक्सर तंग किया करते थे और छेड़खानी भी करते थे इस बात की जानकारी होने पर जब दादी विरोध करने युवको के घर पहुँच समझने का प्रयास किया तो युवक वृद्धा पर हमला कर दिए और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देने लगे | मामले की शिकायत परिजनों ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रूचि खंड प्रथम में रहने वाली शीवानी पत्नी मोहित कुमार की दो पुत्रियां 14 वर्ष की और 20 वर्ष की है | पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाले अराजकतत्व युवक आये दिन आते जाते रास्ते में उनकी पुत्री से छेड़खानी किया करते थे जिससे उनकी पुत्रियां काफी दहशत में है और स्कूल भी जाना बंद कर दी | उनलोगो ने रविवार को भो उनकी पुत्रियों को तंग किया था इस पर जब उनकी सास उन लड़को के घर पर शिकायत तो वहां मौजूद मन्नू, ईराज, सानू, मेहराज, टिकू, शहबाज, मुन्ना, रफीक आदी लोग मेरी सास के उपर हमला कर जाती सूचक शब्दो का प्रयोग कर भद्दी भद्दी गालिया देने लगे | पीड़ित परिवार ने आशियाना थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने शिकायत पर जातिसूचक एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |