कोंच- नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रेस कार्यक्रम के कार्य करने पर छात्राओ एवँ पालका के सफाई कर्मियों को पालिकाध्यक्ष एवँ अधीशाषी अभियन्ता के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारी पवन किशोर ने बताया कि 29 से स्वच्छता अभियान के अंतर्गतकार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले एवँ प्लास्टिक के बैग,गुलदस्ता, सीनरी आदि बनाने वाले छात्राओ को शिक्षकों द्वारा जागरूक किया गया नाथूराम बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नैंसी स्विक्षा,महक,साहिन,रिया सौम्या,प्राची,मोहिनी,अंशिका शालिनी, आदि ने अनुपयोगी प्लास्टिक को उपयोग में लाने के उसके गुलदस्ते बनाये जिन्हें नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता वर्मा एवँ अधीशाषी अधिकारी ने सील्ड एवँ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया नगर पालिका के सफाई इंचार्ज का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा चुका है अगर कोई भी दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसे के ऊपर पांच हजार रुपये का जुर्माना बसूला जाएगा एवँ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव,दिलदार,भीमू,अमित लोक सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।