खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर |विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को गौरी बाजार में सरोजनीनगर के पहले ताराशक्ति केंद्र आउटलेट का शुभारम्भ किया। इस आउटलेट में विधायक द्वारा स्थापित कराये गए 114 तारा शक्ति केन्द्रों पर निर्मित उत्पाद जैसे कपड़े के थैले, महिलाओं के वस्त्र, हैंडीक्राफ्ट आदि की बिक्री की जायेगी जिससे ताराशक्ति केन्द्रों की ब्रांडिंग और उनसे जुडी महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि जब मैं राजनीति में आया था तब सरोजनीनगर की मातृशक्ति ने मुझसे रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, जिस क्रम में तारा शक्ति केंद्र (सिलाई सेंटर) स्थापित किये जाने की पहल शुरू की गयी। डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा कि मातृशक्ति सशक्तिकरण का पर्याय ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना के दूसरे चरण में आज गौरी बाजार में सरोजनीनगर के पहले ताराशक्ति केंद्र आउटलेट का शुभारम्भ किया गया। सरोजनीनगर की मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए अब तक 1150 से अधिक सिलाई, कढ़ाई मशीनें प्रदान कर 114 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है, 50 से अधिक केन्द्रों की स्थापना प्रक्रियाधीन है।