निगोहां के उतरावा गाँव मे स्थिति है ये शिवालय
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
निगोहां के उतरांवा गाँव में स्थिति बाबा जगन्नाथ दास कुटी में 300 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। ऋणमुक्तेश्वर महादेव शिव पंचायतन की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आचार्य ज्ञानेश त्रिपाठी के द्वारा संपन्न हुआ। विगत तीन दिनों से चल रही पूजा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुर्तियों का जलाधिवास,अन्नाधिवास पुष्पाधिवास,फलाधिवास शैयाधिवास,औषधि स्नान विधिवत मूर्तियों का करके यात्रा के बाद मन्दिर में प्रतिष्टित किया जिसमें ग्रामीण तथा अनेक सुदूर क्षेत्रों से भक्त जन सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख रूप से यजमान के रूप में शैलेन्द्र सिंह चौहान व विजय कपूर,अभय श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह,सूरज यादव सहित भारी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।
