Breaking News

ज्वैलर की दुकान में ज्वैलरी चोरी करने आरोप में महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामान खरीदने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान से महिला ने उड़ाए जेवरात दुकानदार ने दिया संबंधित थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र, पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुकता को भेजा जेल

 

 

लखनऊ में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है I महिला के पास से पुलिस ने चोरी के जेवरात किया बरामद ,भेजा जेल।

 

 

 

राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गतअमित कुमार मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया की मेरी सत्यनारायण ज्वैलर्स के नाम से शिवनगर नियर मुर्गी फार्म के पास सर्राफा की दुकान है । दिनांक 28- 11- 2021 को एक महिला मेरी दुकान के अंदर आती है काफी देर तक दुकान में सामान देखती है,खरीदने की बात करती कर Iबाद में वह महिला अचानक दुकान से उठ कर चली जाती है। जिसके कुछ देर बाद दुकान से सोने के कुछ आभूषण गायब कर फरार होगईI मेरे द्वारा सामान को चेक करने पर पता चला की सोने के लॉकेट, सुई धागा आदि चीजें गायब है ।सीसीटीवी फुटेज में महिला की मौजूदगी के आधार पर मैंने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया I मड़ियाव इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया की प्रार्थना पत्र के आधार पर टीम गठित कर महिला की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर मुखबीर व फुटेज के आधार पर महिला को लखनऊ- सीतापुर मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया I नाम पता पूछने पर महिला ने बताया कि उसका नाम रिंकी पत्नी शिवपूजन शुक्ला निवासी ग्राम ना- रायपुरवा जनपद हरदोई की रहने वाली है I महिला पुलिस द्वारा चेक करने पर महिला के पास से 3 सुई धागा 4 लॉकेट एक जोड़ा झाला बरामद हुआ I पूछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि मैं 2811 2021 को मुर्गी फार्म बैरी होटल के पास से एक सोने की दुकान से सोना खरीदने गई थी वही मौका पाकर सामान चुरा लिया था I चोरी के माल की बरामदगी के आधार पर अभियुकता को गिरफ्तार कर।

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है I इससे पूर्व भी महिला गोमती नगर से चोरी के मामले में जेल जा चुकी है I विधिक कार्रवाई कर महिला को जेल भेजा जा रहा है आपराधिक इतिहास के बारे में बात करें तो अन्य थानों से भी पूछताछ की जा रही है I

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!