खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बंथरा इलाके में शनिवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से उन्नाव जिले के माखी में रहने वाले संदीप सिंह (35) लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर क्रासिंग के पास पत्नी संध्या व बेटे शशांक के साथ रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। संदीप शनिवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर उन्नाव जा रहे थे। तभी रात करीब 9 बजे बंथरा के बनी – मोहान रोड स्थित कटी बगिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने संदीप की बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से संदीप बाइक सहित रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक संदीप के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।