अस्पताल की शिकायत पर पुलिस मृतक का शव मर्चुरी में रखा परिजनों की तलाश में जुटी
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित लोकबंधु अस्पताल में टीवी बीमारी से ग्रसित मरीज की इलाज के दौरान रविवार सुबह मृत्यु हो गई। वही युवक के मृत्यु होने की जानकारी होने पर परिजन युवक को मृत्यु अवस्था में अस्पताल में छोड फरार हो गए । वही अस्पताल की शिकायत पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक का शव मर्चुरी में रखा परिजनों की तलाश में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि मृतक विनोद कुमार शर्मा पुत्र मुकुट शर्मा पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग स्थित अम्बेडकर पुरी सत्यनारायण मास्टर जी का मकान में अपनी विकलांग माँ व बहन बेबी के साथ रहता था और वह पिछले करीब दो माह से टीवी बीमारी से ग्रसित था जिसे बीते 12 जुलाई को उसकी बहन बेबी ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और उसे परिजन अस्पताल में छोडकर भाग गए। मृतक के शव को अस्पताल की मर्चुरी में रख दिया गया है मृतक के फरार परिजनों की तलाश की जा रही है।