(मोहनलालगंज पुलिस ने पीड़ित किशोरी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर अपने साथ अपने प्लाट में बने कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया।लापता बहन को खोजते हुये बड़ा भाई आरोपी युवक के प्लाट पर पहुंचा तो वो मौके से भाग निकला।जिसके बाद पीड़ित बहन संग भाई ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।आरोपी के विरूद्व रेप,अपहरण व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये उसकी 15वर्षीय छोटी बहन को अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर आरोपी मोनिस खान पुत्र स्व०अनीस खान बीते शुक्रवार को अपने प्लाट के कमरे में ले जाकर रेप किया,शनिवार को बहन को तलाशते हुये जब वो आरोपी मोनिस के प्लाट पर पहुंचा तो उसे देखकर वो मौके से भाग निकला,अंदर जाने पर कमरे में उसकी बहन रोती हुयी मिली,जिसके बाद किशोरी ने भाई से आपबीती बताते हुये आरोपी द्वारा रेप करने की बात कही।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी मोनिस के विरूद्व रेप,पाक्सो एक्ट,अपहरण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर रविवार को उसे डेहवा गांव के पास स्थित एक मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
