Breaking News

ओवरलोड व एन आर में पकड़े सात ट्रक किया सीज 

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

कदौरा क्षेत्र मौरम खदान के लिए प्रसिद्ध है यहाँ का लाल सोना इतना कीमती है कि बॉलू घाट संचालको द्वारा प्रसाशन के सख्त निर्देशो के बावजूद लगातार ओवरलोड व खनन चोरी कार्य कर नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है जिस पर लगाम कसते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ रवि कुमार के निर्देशन में बीती रात एसडीम केके सिंह खनिज अधिकारी अजीत कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी व फोर्स सहित चतेला मार्ग पर ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान चलाया गया टीम देख खनन चोरी ओवरलोड व एनआर बॉलू ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गए वही भाग रहे कुछ लोगो मे 7 ट्रक चालकों को निरीक्षक रवींद्र यादव द्वारा फोर्स सहित खेतो से दौड़ा कर पकड़ लिया गया उक्त बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के बॉलू माफियाओं में हड़कम्प मच गया ।देर रात तक जारी चैकिंग की लोकेशन मिलते ही बाकी घाट में ही ट्रकों का चक्का जाम कर दिया गया।

मामले में सयुक्त टीम में खनिज अधिकारी अजीत कुमार एसडीएम केके सिंह सीओ वीरेन्द्र श्री वास्तव व निरीक्षक रवींद्र नाथ मय फोर्स के मौजूद रहे।मामले में निरीक्षक रवींद्र नाथ द्वारा बताया गया बीती रात चैकिंग अभियान में एनआर व ओवरलोड 7 ट्रकों को चालक सहित ग्रिफ्तार कर सीज कार्यवाही की गयी है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!