संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
अनुपस्थित अधिकारियों का जवाब तलब करने के लिए किया निर्देशित।
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष संबंधित विभाग में संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित पर्यटन विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों का जवाब तलब करनेे निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैकिंग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग समय से फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। खराब प्रगति वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम, स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, दुग्ध मूल्य भुगतान, निपुण परीक्षा, पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, पोषण अभियान, पारिवारिक लाभ योजना आदि में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो हेतु लम्बित निविदाओं को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूर्ण कराते हुये कार्य आरम्भ कराये जायें। आपूर्ति विभाग की रिक्त दुकानों की व्यवस्थापन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करायी जाये। स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज का कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए कैम्प आयोजित कराये जाने के निर्देश भी दिये। निपुण परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों को परीक्षा का अभ्यास कराये जाने के लिए परीक्षा से पूर्व तैयारी प्रश्नपत्र के आधार पर परीक्षा ली जाये तथा इस परीक्षा के आधार पर खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों की शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। एक जनपद एक उत्पाद एवं युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के अनुरूप पत्रावलियां प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पात्रों को चिन्हित करते के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यों की नियमित रूप से जांच कराये जाने तथा समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयावधि में परिवर्तित कराये जाने तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के उपरान्त क्षतिग्रस्त सड़कों के रिस्टोरेशन पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। वृक्षारोपण महाभियान के लिए आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
