खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 6 जोड़े छम्मी पत्नी गुड्डू निवासी मछली मण्डी थाना कोतवाली नगर ,महसुन पुत्री अनीस निवासी मटपुरवा थाना हरगांव ,रुबी पत्नी मनीष निवासी ग्राम बरगवां थाना पिसावां ,साइमा पत्नी जावेद निवासी साण्डा थाना बिसवां,उर्मिला पत्नी मदन निवासी कुम्हरिया कटेसर थाना बिसवां,काजल शाह पत्नी इशरत अली निवासी ऊंचा टीला तरीनपुर थाना कोतवाली नगर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 6 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, मुख्य आरक्षी कल्पना उपाध्याय, मुख्य आरक्षी जावेद अली, महिला आरक्षी कल्पना, महिला आरक्षी गीता, आरक्षी शिवा ढाका, काउंसलर विकास वर्मा, शशिकला मिश्रा, मांडवी मिश्रा, शांता महावर आदि मौजूद रहे।