संवाददाता रघुनाथ सिंह
लखनऊ –पार्किंग का अनावरण निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के कर कमलों द्वारा किया गया अनावरण के दौरान निदेशक ने कहा कि हम सभी स्टाफ को याद ध्यान देना होगा कि हर जगह पार्किंग को इस्तेमाल करें और कहां कि पीजीआई कैंपस में जो भी स्टाफ चाहे वो प्रोफेसर हो रेजिडेंट स्टाफ नर्स टेक्नीशियन हो प्रशासन यानी जो भी स्टाफ है वह ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करें जिससे हमें हमारी फिटनेस भी सही रहेगी तथा पार्किंग में जगह उपलब्ध होगी और यह भी निर्देश दिया इसके बाद भी अगर कोई भी गाड़ी चाहे वह स्टाफ की हो या मरीज के रिलेटिव की गलत जगह पर खड़ी पाई जाती है तो उस में ताला डाल दीजिए गाड़ी छुड़ाने जब व्यक्ति आए तो उससे ₹500 दंड के तौर पर जुर्माना लिया जाए ताकि आगे से उसे यह ध्यान हो कि हमें पार्किंग का इस्तेमाल करना है इससे एक मैसेज भी होगा कि पीजीआई में मरीज दिखाने जाए तो पार्किंग का ही इस्तेमाल करें और निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सारी पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगेगी।
तथा पार्किंग के अनावरण के दौरान निदेशक डॉक्टर आरके धीमान तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव अग्रवाल चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके पालीवाल पार्किंग के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुदीप कुमार डॉ बृजेश सिंह डॉ विजय उपाध्याय तथा वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी ओम प्रकाश भी मौजूद रहे