Breaking News

चहलारीघाट पहुंचे जिलाधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली नदी के जल स्तर की, कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की ली जानकारी 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने चहलारी घाट पहुंचकर नदी के जलस्तर की जानकारी ली। कावंड़ यात्रा के दौरान की जाने वाली तैयारियों को विभिन्न विभागों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। श्रदालुओं की संख्या की जानकारी लेकर रणनीति बनाने के निर्देश संबंधित को प्रदान किया। लाइटिंग व जनरेटर की व्यवस्था की जानकारी खंड विकास अधिकारी से ली। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिसवां द्वारा अब तक की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। विभिन्न मार्गों से आने वाले रूटों की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित को दिये। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि सरकारी नाव व वैकल्पिक नावों की व्यवस्था करने के साथ ही नदी में बैरीकेट, पुलिस मोटर, लाईफ जैकेट आदि को पहले से व्यवस्थित कर लें।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को सभी विभाग से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि विद्युत के पोल, तार सभी दुरूस्त कर लें। खंभों में करेंट न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। लटके व जर्जर विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाये।

पुलिस अधीक्षक को निर्देश कि पुलिस की तैनाती बृहस्पतिवार से ही सुनिश्चित करें। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से गुजारिश किया कि बाढ़ के दौरान व पानी निकल जाने पर विद्यालय बन्द न रखे जाये। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इसके लिए कोई स्थायी समाधान के विकल्प तलाश कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

पत्थर शिवालय बिसवां में पहुंचकर सावन व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पूर्व तैयारियों की उपजिलाधिकारी बिसवां, क्षेत्राधिकारी बिसवां, अभियन्ता नगर पालिका बिसवां से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। विद्युत की आपूर्ति बनाये रखे, खंभों पर पॉलीथिन लगाकर व्यवस्थित करें तथा ट्रांस्फार्मर को बैरीकेट करके रखें। अत्यधिक भीड़ की स्थित में अव्यवस्था न हो, पहले से रणनीति बना ली जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश की मेडिकल कैम्प लगाए। जेई नगर पालिका बिसवां को निर्देश दिये कि आवारा पशुओं के लिए अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल बना लिया जाए। जिलाधिकारी ने प्रभारी कोतवाली बिसवां तेज प्रकाश की निर्देश दिये कि पत्थर शिवालय आने वाले सभी रूटों का निरीक्षण कर बेहतर रणनीति बना ले। गैदरिंग की स्थिति न उत्पन्न होने पाए, नगर पालिका बिसवां से समन्वय बनाकर सभी तैयारियां पूर्ण करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, एसएचओ टीपी सिंह, अधिशासी अभियंता शारदा प्रखण्ड सीतापुर विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!