खबर दृष्टिकोण
सीतापुर। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में एमडीए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइलेरिया प्रोग्राम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल वर्कशॉप का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी फाइलेरिया प्रोग्राम, समस्त ब्लाकों से अधीक्षक,प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीसीपीएम उपस्थित रहे। एमडीए प्रोग्राम 10 अगस्त से 2 सितंबर 24 को आयोजित होना है। इस कार्यक्रम में 1 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को अलबेंडाजाल गोली व डीईसी गोली उम्र के अनुसार आशा द्वारा घर घर खिलाई जायेगी।
कार्यशाला में एसीएमओ डा कमलेश चन्द्र, डीएसओ डा दीपेन्द्र, एसएमओ डा पियूष, डीएचईआईओ केएन मिश्रा भी उपस्थित रहे।