खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दो टप्पेबाज युवको में एक युवक सर्राफा की दुकान में घुस सोने का चेन खरीदने के बहाने तीन सोने का चेन लेकर फरार हो गया | दुकानदार ने टप्पेबाजों का पीछा भी किया लेकिन शातिर भागने में सफल रहे पीड़ित दुकानदार स्थानीय थाने पर पहुँच घटना की जानकारी दे पुलिस से शिकायत की है |
गोसाईगंज क्षेत्र सदरपुर बाजार निवासी शिवकांत सोनी पुत्र राम गोपाल सोनी विगत दो वर्षो से खुर्दही बाजार में रवि सर्राफ के नाम से ज्वैलर्स की दुकान अकेले ही चलाते है | पीड़ित दुकानदार के मुताबिक गुरुवार दोपहर समय एक बुलेट दो युवक उनकी दुकान पर आकर रुका उनमे से एक युवक उनकी दूकान पर आया जबकि दूसरा युवक बुलेट बाइक पर ही बैठे रहा | दुकान पर आये युवक ने सोने की चेन खरीदने की बात कहते हुए चेन दिखाने को कहा | जिसपर दुकानदार ने चार चेन युवक के सामने रख दिए और दिखाने लगा तभी युवक ने एक चेन उठा वजन करने को कहा इधर वह अभी चेन वजन ही कर रहे थे कि युवक शोकेस पर रखे तीनो चेन लेकर भागने लगा और बुलेट पर बैठ गया यह देख दुकानदार भी दौड़ा और बाइक से बुलेट का पीछा करने लगा लेकिन दोनों युवक अहिमामऊ की ओर भागते हुए तेज रफ़्तार में फरार हो गए | पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है | सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के मुताबिक व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है |