खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बुधवार की रात करीब 8:30 बजे से देर रात्रि तक ज़िला आबकारी अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा शहर के विभिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानो पर मदिरा पीने और पीलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 की टीम द्वारा चौक के आस पास क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। ग्वारी चौराहा, न्यू सदर तहसील रोड गोमतीनगर विस्तार के आस पास क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पीने-पीलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 की टीम द्वारा के अतरौली के आस पास क्षेत्रों में सड़क पर पीने और पीलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास लगे ठेलो और ढाबों के आस पास के इलाक़ों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।