खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली में संचालित एक कंपनी मालिक ने महिला कर्मचारी को धोखे से गोदाम में बुला अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने लगे जिसपर महिला ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी मालिक को हिरासत में ले महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के अनुसार वह थाना क्षेत्र में संचालित आरती एजेन्सीज मे कम्पयूटर वर्क करती है। रोज की तरह वह मंगलवार सुबह अपने आफिस काम पर गई थी। आरोप है कि उसकी कम्पनी के मालिक नीरज मोतीयानी उससे गोदाम की चाबी मँगाकर नीचे बुलाया और उस पर परफ्यूम छिड़क बदनीयत की भावना से अशलील हरकत करने लगे। जिसके बाद उसने शोर मचा कर्मचारियों को एकत्र कर पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दी | सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने आरोपित कंपनी मालिक को कस्टडी में ले पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाई में जुटी है