संवाददाता सुनील मणि
नगराम असलम नगर गांव में तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। आचार्य अवध राम जी के घर पर भागवत कथा का आनंद लेने गांव के श्रद्धालु पहुंचे । कथा का आरंभ 1जून 2022 दिन बुधवार से आरंभ हुई इस भागवत कथा में सभी ग्रामवासी सम्मिलित रहे।। और कथा व्यास श्रीमान संजीव कुमार अवस्थी जी कर रहे हैं जो लखीमपुर खीरी से पधारें हैं जो श्री हरि कथा के माध्यम से एकल अभियान संगठन का प्रचार कर रहे हैं और गांव-गांव में समरसता का भाव जागृत कर रहे हैं