खबर दृष्टिकोण संवाद
दुदही /कुशीनगर । जनपद के दुदही विकास खंड के अंतर्गत जंगल नौगावाँ मे सरकार की मनसानुसार व डीएम के आदेश पर उत्तर प्रदेश – बिहार सीमा पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए लेकिन सरकार के मनसा पर जिम्मेदार सीधे पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि जनपद कुशीनगर का जंगल नौगावाँ गांव बिहार सीमा पर स्थित है जहां सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरे तो लगे हैं लेकिन केवल दिखावे के लिए। बिजली के खंभे पर लगा कैमरा केवल हाथी का दांत बना हुआ है। आज तक कोई जिम्मेदार इस पर नजर नहीं देते बता दे कि यह मार्ग उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग हैं। कैमरे को लगे 6 माह से ज्यादा हो गया लेकिन मुश्किल से 1 माह भी नहीं चला। सवाल यह बनता कि क्या यह कैमरा केवल दिखाने के लिए लगा? आखिरकार जिम्मेदार जनता के आखों में धूल क्यों झोंक रहे हैं।