ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।नगराम के गड़रियनखेड़ा गांव निवासी मजदूर धर्मेन्द्र की ईट से सिर में वार कर हत्या उसके दोस्त प्रशान्त ने की थी ओर शव को मोहनलालगंज के प्लाटिंग में छोड़कर मृतक की बाइक लेकर अपने घर चला गया था।गुरूवार को पुलिस ने आरोपी दोस्त प्रशान्त मिश्रा निवासी डिघारी थाना नगराम को मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ से गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ की तो वो टूट गया ओर नशे के लिये उधार लिये गये हजारो रूपये वापस ना देने पर स्मैक के नशे में धुत होने पर मजदूर धर्मेन्द्र के सिर पर ईट से वार कर हत्या करने के बाद उसकी बाइक अपने साथ घर लेजाकर खड़ी करने की बात बताई।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रशान्त के घर से मृतक की बाइक समेत मौके से आलाकत्ल ईट बरामद की।पुलिस ने मृतक मजदूर की पत्नी सीमा द्वारा आरोपी प्रशान्त पर हत्या समेत अन्य धाराओ में दर्ज कराये गये मुकदमें में बरामदगी की धारा की बढोत्तरी करते हुये न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मजदूर की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये आरोपी दोस्त प्रशान्त मिश्रा को आलाकत्ल ईट व बाइक समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।