बाराबंकी, । लखनऊ से बुक कराकर टिकैतनगर में लूटी गई ओला कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चार दिन बाद बरामद हुई कार के साथ पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी पकड़ से दूर है। गिरोह के दो सदस्याें को मोहनलालगंज पुलिस ने एक दिन पहले जेल भेजा है। लूटी गई इस कार को बदमाश नेपाल ले जाकर बेचने की तैयारी में थे।लखनऊ की वृंदावन कालोनी के सुभाष चंद्र कुशवाहा की कार 11 नवंबर की रात करीब दरियाबाद के लिए बुक कराई गई थी। ओमेक्स सिटी तिराहा पर सवार हुए तीन बदमाशों ने चौथे साथी को कमता चौराहे पर बैठाया था। टिकैतनगर में देर रात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सुभाष की पिटाई की और कार में बंधक बना लिया था। बाद में रामनगर थाना के चौकाघाट स्टेशन के पास लहाड़रा के पास फेंक कर भाग गए। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस व रामनगर थाना पुलिस लगातार बदमाशों को ट्रेस कर रही थी।मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा से मिली मदद से कोतवाल नारदमुनि सिंह ने वारदात में शामिल हरदोई जिले के अतरौली थाना के ग्राम उलरापुर में रहने वाले आलोक तिवारी गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई कार को बरामद कर लिया। गिरोह के दो सदस्यों को लखनऊ के मोहनलालगंज थाना कोतवाल दीनानाथ मिश्रा ने लूट के मुकदमे में ही गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है। इसमें गोंडा के धानेपुर थाना के गढ़रहवा में रहने वाले विष्णु प्रताप सिंह व बैरागीजोत नरसिंहडीह गांव के विनय ओझा शामिल हैं, चौथा बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। फरार आरोपित भी गोंडा जिले के धानेपुर गांव के छिटौनी (शुक्लगांव) मजरे नरसिंहडीह के अमन शुक्ला हैं, जिन पर पुलिस ने 20 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया है।
