खबर दृष्टिकोण
बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र बांकानगर डिंगरी गांव में दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया एक 08 साल का बालक गहरे पानी मे डूबने लगा। दोस्तों द्वारा सूचना देने पर मदद को दौड़े ग्रामीण व डायल 112 पर तैनात पुलिस बल ने बालक को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक बांकानगर डिंगरी गांव निवासी राजेन्द्र का 08 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सोमवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ कल्याणी नदी में नहाने गया था। नहाते समय सचिन अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। सचिन को डूबता देख साथ मे नहा रहे उसके दोनों दोस्त भाग कर गांव पहुंचे और लोगों को सूचना दी। सूचना पाकर गांव के लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े। डायल 112 पुलिस को भी मामले की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सचिन को खोजकर पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही सचिन के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।