Breaking News

रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बीस लाख की मांग पूरी न होने पर बहु को किया प्रताड़ित 

 

 

तीन दिनों तक बंधक बना करते रहे पिटाई , फंदा बना फांसी लगाने का आरोप |

 

बहु की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग |कृष्णानगर थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का परिवार बीस लाख रुपये की मांग को लेकर नवविवाहिता बहु को प्रताड़ित करने लगे | सोमवार सुबह मामला इतना तूल पकड़ गया कि पड़ोसियों ने हस्तक्षेप करते हुए विवाहिता के मायके वालो को सूचना दे | जानकारी होने पर पहुंचे पिता और भाइयो ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दे पुलिस की मदद से अपनी पुत्री को ससुरालीजनों से मुक्त करा उपचार कराने लोकबधू अस्पताल ले गए जहाँ विवाहिता को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है | वहीं पिता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है |

 

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के सीएमएस स्कूल के निकट सेक्टर सी 1 में पुलिस विभाग से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त राम नरेश यादव अपनी पत्नी राजेश्वरी यादव बेटे रोहित यादव के साथ रहते है | न्यू गरौड़ा निवासी सुदर्शन यादव के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2022 फरवरी माह में अपनी बड़ी पुत्री अनीता यादव का विवाह रोहित यादव के साथ किया था शादी अपने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया था | शादी के सात माह सब ठीक ठाक रहा उसके बाद पति ससुर सास व नन्द अर्चना मिलकर उसकी पुत्री को बीस लाख रूपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे | तीन दिनों से उनकी पुत्री को घर में बंद कर अत्यधिक पिटाई करने लगे थे और मोबाईल फोन भी छीन लिए थे | पीड़िता विवाहिता के मुताबिक ससुरालीजन मांग पूरी न होने पर उसे जबरन फांसी का फंदा बना लटकाने की तैयारी में थे जब वह किसी तरह अपने को बचा छत पर भागी तो रॉड बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई करने लगे जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई और चीख पुकार मचाना शुरू किया | विवाहिता की आवाज सुन पडोसी एकत्र हो गए और मायके वालो को सूचना दे इस निर्मम घटना का विरोध करने लगे इतने में कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे पिता और भाई पुलिस के साथ मौके पर पहुँच किसी तरह अपनी घायल पुत्री को बाहर निकाला और लोकबंधु अस्पताल ले गए | जहाँ विवाहिता का भर्ती कर इलाज चल रहा है | विवाहिता के पिता ने स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह के मुताबिक पिता की शिकायत पर सास ससुर ननद व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई किया जा रहा है |

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!