खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग|कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक निजी बैंक खाताधारक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले साइबर हैकरों ने खाते से 92,150 रूपये पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एलडीए कालोनी निवासी सुरेश मुरलीधर गगडाणी पुत्र कै. मुरलीधर गगडाणी के अनुसार वह एक निजी बैंक के खाताधारक है और उनके पास उसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। आरोप है कि साइबर हैकरों ने उनके मोबाइल फोन पर बीते 13 जून की दोपहर फोन कर एक रूपये बताए गए नम्बर भेजने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने हैकरों के बताए गए नम्बर पर एक रूपये भेज अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भेज दिया। वही पीड़ित का आरोप है कि हैकरों के बताए गए नम्बर पर जानकारी भेजते ही उनके खाते से 92,150 निकल गए। वही पीड़ित का कहना था कि उन्होंने खाते से पैसे निकालने के बाद बीते 27 जून को जानकारी की तो उन्हें बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म हो जाने का मैसेज आया। जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।