चलो चले मतदान करे
नई सोच से नव भारत का निर्माण करे
संवाददाता सुनील मणि ।मोहनलालगंज किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी ने अपने देशवासियों से मतदान करने की अपील की और बताया अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत अपने क्षेत्र के समूचित विकास रोजगार सुरक्षा स्वास्थ्य के लिए आपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे । साथ ही अपने मत के अधिकार से महंगाई बेरोजगारी महिला सशक्तिकरण विद्युत पेयजल सड़क जाम जैसी मूलभूत जरूरतों की ओर सरकार को ध्यान देने के लिए मताधिकार की ताकत से जानकारी दे आप विश्वास करिए जिसदिन आप अपने मत की ताकत को पहचानेंगे एक योग्य प्रतिनिधि चुन कर भेजेंगे मेरा पूरा विश्वास है की वो प्रतिनिधि आपकी समस्यो की ओर सरकार का ध्यान लेन की पूरी कोशिश करेगा ।आपके एक एक वोट अमूल्य है तो इस महापर्व पर आप सभी मतदान जरूर करे
