खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया, राय बरेली रोड पर,शनिवार दोपहर बाद एक अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से उसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिराज अली,पिता का नाम सैयद अली,निवासी ग्राम डीहा, उतरावां निगोहा,लखनऊ वेल्डिंग का कार्य करते हैं,शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे,यह अपने साइट पर काम करने जा रहे थे।अभी यह राय बरेली रोड स्थित हैवत मऊ मवैया,गणपति लॉन के पास पहुंचे थे कि,तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि घायल को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है,उपचार चल रहा है,लेकिन अभी तक युवक होश में नहीं आया है।