पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया, राय बरेली रोड, दुर्गा मंदिर के पास की घटना।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया,राय बरेली रोड पर स्कूटी से जा रही महिला को ई रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी,महिला गिरकर घायल हो गई,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेकर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि, मूल रूप से सीवान,बिहार के रहने वाले और सेना में हवलदार पद पर कार्यरत पवन सिंह,पत्नी जयमाला देवी 36 वर्ष के साथ,नरसिंह मंदिर कालोनी, चरण भट्ठा रोड,पीजीआई, लखनऊ में रहते हैं।
पवन सिंह बंगलौर में तैनात हैं, यहां घर पर पत्नी जयमाला देवी और उनके बच्चे रहते हैं।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह स्कूटी से अकेले ही किसी काम से तेलीबाग गई थीं,वहां से लौट रही थीं,अभी वह दुर्गा देवी मंदिर,मवैया, रायबरेली रोड, पर पहुंची थीं कि पीछे से तेज रफ्तार ई रिक्शा ने टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर कर घायल हो गईं।
उन्हें तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
हेलमेट पहने होती तो शायद बच जाती जान –
मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि अगर महिला ने हेलमेट पहना हुआ होता तो शायद उसकी जान बच जाती।चोट इतनी गहरी थी कि उपचार का मौका नहीं मिला।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी ई रिक्शा चालक की तलाश की जाएगी।



